22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024: बाबानगरी से झारखंड सरकार के खिलाफ BJP का उलगुलान, चाईबासा और राजमहल सीट पर फोकस

बीजेपी की मिशन 2024 के तहत देवघर में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. पहले दिन झारखंड की हेमंत सरकार के खिलाफ उलगुलान का ऐलान किया गया. साथ ही चाईबासा और राजमहल सीट पर फोकस करने पर जोर दिया, वहीं ग्रास रूट पर काम शुरू करने की बात भी कही गयी.

Lok Sabha Chunav 2024: देवघर के मैहर गार्डन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू हुई. बैठक में सुभाषचंद्र बोस जयंती पर भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान का निर्णय लिया. बैठक में कहा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य की दो लोकसभा सीट चाईबासा और राजमहल में अधिक फोकस करना है. इन दोनों सीटों पर ग्रास रूट के स्तर पर अभी से काम शुरू होगा. हर मंडल में विस्तारक की नियुक्ति होगी व संगठन का काम जड़ तक मजबूत करना है. दोनों सीट पर नाराज कार्यकर्ताओं से मिलना है. हर मंडल में कैंप कर घर-घर भाजपा के कार्यकार्ता जायेंगे. हर दिन के कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा होगी व केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली तक रिपोर्ट जायेगी.

राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य

बैठक में राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने का लक्ष्य रखा गया. हर सीट पर चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक कार्य तेज करना है. पांच फरवरी तक सभी जिलों में कार्यसमिति की बैठक कर लायेगी. 12 फरवरी तक मंडलों में कार्यसमिति की बैठक कर लायेगी. दोनों बैठकें मुख्यालय से दूर होगी. इन बैठकों में भोजन की नहीं व्यवस्था होगी, कार्यकर्ता घर से ही लंच बॉक्स लेकर आयेंगे. इसके बाद किसी एक कार्यकर्ता के घर पर सामूहिक भोजन करेंगे. प्रत्येक बूथ पर 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समर्पण दिवस के रूप में मनायी जायेगी और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती समरसता दिवस के रूप में मनायी जायेगी. सभी कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लगायेंगे.

प्रदेश प्रभारी समेत अन्य नेताओं ने की शिरकत

इससे पहले क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया. पहले चरण में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में राज्य की राजनीतिक परिस्थियों की समीक्षा की गयी और कार्ययोजना बनायी गयी. दूसरे चरण में सभी जिला प्रभारी व जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में सांगठनिक जिम्मेवारियां तय की गयी.

Also Read: PHOTOS: सिमडेगा में BJP पर बरसे CM हेमंत, कहा- बाहरी लोगों ने राज्य का किया बंटाधार, अब मूलवासी चलाएंगे सरकार

झारखंड को लूट से बचाने का लिया गया संकल्प : दीपक प्रकाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचारयुक्त व विकास मुक्त है. राज्य की शासन व्यवस्था में आम गरीबों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. झारखंड को अलग बनाने वाली पार्टी भाजपा है. शिव व शक्ति के इस शहर में अटलजी के झारखंड को विकसित झारखंड कैसे बनाये व लूटने से बचाने का संकल्प इस बैठक में लिया गया है. इस बैठक में राज्य की सभा 14 लोकसभा सीट पर कब्जा व विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने का कार्ययोजना बनी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों के हित पर बात करने वाली है. पीएम मोदी के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने पर काम करते हैं, जबकि झारखंड की सरकार गरीबों के कलेजे पर पत्थर रखने वाली सरकार है. राज्य में जनविरोधी, किसान विरोधी व आदिवासी विरोधी सरकार है. नियोजन नीति इस राज्य सरकार के पास है. इस राज्य के कुशासन को मुक्त करने के लिए यह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कारगर साबित होगी.

बैठक में ये रहें उपस्थित

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सासंद आदित्य साहु, धनबाद सासंद पीएन सिंह, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो, पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद सुनील सिंह, दुमका सांसद सुनील सोरेन, रांची विधायक सीपी सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कोडरमा विधायक नीरा यादव, देवघर विधायक सह जिलाध्यक्ष नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें