लोकसभा चुनाव 2024: मल्लिकार्जुन खरगे व तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी तेज, देवघर में सीएम चंपाई सोरेन भी भरेंगे हुंकार
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी रैलियां जारी हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. चुनावी सभा में सीएम चंपाई सोरेन भी हुंकार भरेंगे.
देवघर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं. चुनावी सभा के जरिए नेता जोर-आजमाइश कर रहे हैं. झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में 24 मई को चुनावी सभा आयोजित की जा रही है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन व कल्पना सोरेन सभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार को झारखंड कांग्रेस प्रभारी समेत अन्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
मल्लिकार्जुन खरगे व तेजस्वी यादव भरेंगे हुंकार
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मोहनपुर प्लस टू हाईस्कूल के मैदान में 24 मई को इंडी गठबंधन की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है. इस जनसभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हुंकार भरेंगे.
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
चुनावी जनसभा को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण मंगलवार को कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के मंत्री बदल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी ने किया.
निरीक्षण के मौके पर ये थे उपस्थित
मौके पर मोहनपुर प्रखंड के सभी घटक दल के मुखिया रंजीत प्रधान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, झामुमो से अरुण शर्मा, नौशाद नारायण यादव, चंद्रशेखर रजक, श्रीकांत यादव आदि उपस्थित थे.
Also Read: Lok Sabha Election 2024 : सरायकेला में कल्पना सोरेन ने दिखाया दम, बीजेपी से पूछे तीखे सवाल