23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : नए साल में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो चेक कर ले टिकटों की स्थिति

कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये गये हैं, बावजूद यात्रियों को ट्रेनों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है. दूसरी ओर तत्काल टिकट लेने के लिए भी यात्रियों की काफी भीड़ प्रतिदिन टिकट काउंटर पर लग रही है. कुछ लोग प्रीमियम तत्काल तो कुछ हवाई जहाज से यात्रा करने को मजबूर हैं.

देवघर : क्रिसमस की छुट्टी व नये साल पर लोग पर्यटन स्थलों पर लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन ट्रेन में उन्हें टिकट नहीं मिलने से मायूस हैं. ट्रेनों के आरक्षण टिकट में लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में लोग पिकनिक मनाना चाहते है या दूसरे शहर में छुट्टी बिताने का मन बनाये हुए हैं, वे काफी परेशान हैं. कुछ लोग तो दो माह पहले ही ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट करा लिये हैं. वहीं जो लोग पहले रिजर्वेशन नहीं करा पाये थे, उन्हें अब उनकी वेटिंग टिकट ही मिल रहा हैं. ऐसे में यदि वेटिंग टिकट ले ले रहे हैं, तो उसका टिकट कंफर्म होना मुश्किल है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, जसीडीह के रास्ते चलने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में 20 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक स्लीपर कोच से लेकर थर्ड एसी तक लंबी वेटिंग है. वहीं लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने कुछ रूटों पर स्पेशल ट्रेन की चला रही है. साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये गये हैं, बावजूद यात्रियों को ट्रेनों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है. दूसरी ओर तत्काल टिकट लेने के लिए भी यात्रियों की काफी भीड़ प्रतिदिन टिकट काउंटर पर लग रही है. कुछ लोग प्रीमियम तत्काल तो कुछ हवाई जहाज से यात्रा करने को मजबूर हैं.

इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग

ट्रेन का नाम             वेंटिग

जसीडीह- वास्कोडीगामा एक्सप्रेस 40

जसीडीह- पुणे एक्सप्रेस 80

पुर्वा एक्सप्रेस 106

जसीडीह- तांबरम एक्सप्रेस 297

जसीडीह- मुंबई एक्सप्रेस 97

जसीडीह- अहमदाबाद एक्सप्रेस 1000

बैद्यनाथधाम- पुरी एक्सप्रेस 99

जयनगर – पुरी एक्सप्रेस 130

देवघर– अगरत्तला एक्सप्रेस 100

दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 86

अकालतख्त एक्सप्रेस 143

हिमगिरी सुपरफास्ट नो रूम

Also Read: Indian Railways News : नए साल के दौरान झारखंड से चलने वाली ये ट्रेंने रहेंगी रद्द और कई के रूट बदले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें