Loading election data...

पालोजोरी पुलिस ने चार दिनों के अंदर स्कॉर्पियो लूट मामले का किया उद्भेदन

पालोजोरी पुलिस ने लूटी स्कॉर्पियों को बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और छुपाकर रखे गये स्कॉर्पियों को बरामद कर लिया है. घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 7:42 PM

पालोजोरी . पालोजोरी पुलिस ने स्कॉर्पियों लूट मामले का उद्भेदन चार दिनों के अंदर कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार रात को लूटी स्कॉर्पियों जेएच04जेड-2452 को बरामद करने के साथ-साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त मे आया आरोपी मुक्तार मियां दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी ने स्वीकार कर लिया है कि अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने पालोजोरी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के पास सोमवार की रात लगभग 10ः45 बजे स्कॉर्पियो सवार अविनाश कुमार व चालक धनेश्वर यादव को रड व घातक हथियार से घायल कर स्कॉर्पियों को लूट लिया था और उसे अपने ससुराल सोनारायठाढ़ी के बराटांड़ में छुपाकर रखा था. पालोजोरी थाना प्रभारी संदीप कुमार मामले के उद्भेदन में लगातार छापेमारी कर रहे थे. शुक्रवार को पालोजोरी पुलिस की टीम जब बराटांड़ पहुंची तो देखा की आरोपी ने स्कॉर्पियों को साड़ी व कपड़े से घेरा बना कर छुपा रखा था. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट में इस्तेमाल किये गये लोहे के रड, पेचकस, चालक धनेश्वर का आधार कार्ड व अभियुक्त का मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया. क्या था मामला- सोमवार की रात लभगभ 10ः45 बजे असना पहाड़गोड़ा रोड में डुमरिया गांव के पास से स्कॉर्पियो नंबर जेएच 4जेड-2452 की लूट हुई धी. इस संबंध में पीड़ित स्कार्पियो सवार धनबाद के सिंदरी निवासी अविनाश कुमार व चालक गया निवासी धनेश्वर यादव ने बताया था कि वे लोग धनबाद से देवघर पूजा करने जा रहा था. इसी दौरान डुमरिया गांव के पास लघु शंका के लिए रुके थे. बताया कि जैसे ही वे लोग वाहन में बैठने लगे उसी दौरान पीछे से चार की संख्या में आये अपराधियों ने सवार व चालक से मारपीट कर वाहन को पहाड़ गोड़ा की ओर ले भागे. घटना के बाद लूट मामले की जानकारी अविनाश कुमार ने पालोजोरी पुलिस का दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version