14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ में धड़ल्ले से हो रही लॉटरी की अवैध-खरीद बिक्री

सारठ में लॉटरी का अवैध धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. क्षेत्र के युवा लॉटरी से किस्मत बनाने के चक्कर में अपनी कमाई और जिंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं.

सारठ. सारठ में लॉटरी का अवैध धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. क्षेत्र के युवा लॉटरी से किस्मत बनाने के चक्कर में अपनी कमाई और जिंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं. लॉटरी का टिकट प्रतिदिन मधुपुर से सारठ भेजा जाता है, जहां से 80 से 100 युवकों द्वारा सारठ चौक, मजार के पास एवं थाना क्षेत्र के गांवों तक लॉटरी का टिकट ले जाकर बेचा जाता है. लॉटरी का परिणाम यूट्यूब पर ऑनलाइन नागालैंड स्टेट के नाम पर देखा जाता है. प्रलोभन ओर कमीशन के खेल में युवाओं की जिंदगी तबाह हो रही है, मगर पुलिस-प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं है. 30 रुपये से एक हजार रुपए तक में लॉटरी बेचे जाते हैं. बताया जाता है कि प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन लाख रुपये के लॉटरी की बिक्री हर रोज केवल सारठ क्षेत्र में होती है. प्रत्येक माह करोड़ की इस अवैध के खेल में पुलिस की अनदेखी से युवा इस दलदल में फंसते जा रहे हैं. मधुपुर के एक लॉटरी का हॉलसेलर ने अपना नाम नहीं छपने के शर्त पर बताया कि इसका एक फिक्स हिस्सा भी दिया जाता है. होगी कड़ी कार्रवाई :एसडीपीओ लॉटरी बिक्री के अवैध धंधे को लेकर सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा ने कहा कि सारठ क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बिक्री होने की सूचना है. जल्द ही टीम गठित कर अवैध लॉटरी विक्रेता व होलसेलर को पकड़ कर जेल भेजा जायेगा. साथ ही अवैध लॉटरी बिक्री करने वाले एव धंधे में संलिप्त को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें