Deoghar News : लुई ब्रेल की जयंती पर दिव्यांग बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता, जीते पुरस्कार
जसीडीह के बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर में शनिवार को जॉन लुई ब्रेल की 222वीं जयंती मनायी गयी. एसडीओ रवि कुमार सहित स्नेह के दिव्यांग बच्चों ने लुई ब्रेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किये. इस अवसर पर स्नेह के बच्चों के बीच दौड़, भाषण, गायन, रीडिंग, बैलुन फुलाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर में शनिवार को जॉन लुई ब्रेल की 222वीं जयंती मनायी गयी. एसडीओ रवि कुमार सहित स्नेह के दिव्यांग बच्चों ने लुई ब्रेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किये. इस अवसर पर स्नेह के बच्चों के बीच दौड़, भाषण, गायन, रीडिंग, बैलुन फुलाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. भाषण में सोनु कुमार, दीपक कुमार व सूर्यमणि बेसरा, गायन में निरंजन कुमार, उत्तम कुमार व जीवन महतो, दौड़ में राजू कुमार, निरंजन दास, दिवाकर कुमार, किताब रीडिंग के ग्रुप-ए में सोनु कुमार, जीवन महतो व निरंजन दास, ग्रुप-बी में रघुनाथ बेसरा, दीपक कुमार व राजू कुमार, बैलून फुलाओ में दीवाकर कुमार, पूजा कुमारी व संजय कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. एसडीओ ने सभी बच्चों से बात कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सरस कुंज में आगे और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. वहीं कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने लुई ब्रेल की जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि 1868 में ब्रेल लिपि का आविष्कार किया गया. इसके कारण आज दृष्टि बाधित लोगों को यही लिपि के कारण देश-विदेश में पहचान बनी है. लिपि के माध्यम से दिव्यांगों को शिक्षा के साथ-साथ पूरे विश्व को समझने में मदद मिलती है. मौके पर राम सेवक सिंह गुंजन, सरस कुंज प्रबंधक सुबोध कुमार दुबे, शिक्षिका समीना कुमारी, सिकंदर यादव, विकास मंडल, कृष्ण देव कुमार, राजकुमारी, मीरा देवी, रीता देवी, सुशीला देवी, खुशबू कुमारी, बमबम दुबे आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स सरस कुंज में मनायी गयी लुई ब्रेल की जयंती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है