13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lumpy Virus: देवघर में फिर पांव पसार रहा लंपी वायरस, जिले में वैक्सीन नहीं

देवघर में एक बार फिर लंपी वायरस तैजी से फैल रहा है. मोहनपुर और देवघर प्रखंड क्षेत्र में गाय के शरीर पर चेचक टाइप के लक्षण देखने को मिले. जिसके बाद मवेशियों का इलाज किया जा रहा है. विभाग को चिंता इस बात की है कि जिले में वैक्सीन नहीं है.

Deoghar News: देवघर जिले में लंपी वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. जिले के हर प्रखंड में लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. मोहनपुर और देवघर प्रखंड क्षेत्र में गाय के शरीर पर चेचक टाइप के लक्षण देखने को मिले थे. इसके बाद विभाग ने सौ से अधिक मवेशियों का इलाज किया. विभाग के पास लंपी वायरस से निबटने के लिए वैक्सीन का भी स्टॉक समाप्त हो चुका है. पशुपालन विभाग ने सभी जिले को वैक्सीन खरीदने के लिए आदेश जारी किया है.

गाय, बैल के अलावा बकरी में भी इस वायरस के लक्षण

देवघर प्रखंड के रिखिया में गाय, बैल के अलावा बकरी में भी इस वायरस के लक्षण मिले हैं. वायरस को लेकर विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने इस तरह के मवेशी के सिरम लेकर जांच के लिए रांची भेजे हैं. रांची से भोपाल जांच के लिए भेजा जायेगा. हालांकि, विभाग इसे लंपी का लक्षण मानकर उपचार कर रहा है.

सावधानी ही एक मात्र उपाय

विभाग के अनुसार, वैक्सीन लंपी वायरस के रोकथाम के लिए है, न कि बीमारी से छुटकारे के लिए. इसमें मवेशी की मौत नहीं होती है. यह 14-15 दिनो में ठीक हो जाता है. अगर किसी जानवर में बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उस पशु को अलग रखना है और चारा भी अलग देना है. पशुओं को चारा देने के बाद या इनके संपर्क में आने के बाद अच्छे से हाथ धो लेना है. यह एक प्रकार का संक्रमण है जो एक से दूसरे में फैलता है.

पशु चिकित्सकों का नंबर जारी

  • देवघर: डॉ धनी लाल मंडल – 8340164435, डॉ इमरान अंसारी – 7645870598

  • मधुपर: डॉ विजय – 8298008496, डॉ हरेराम दिनकर – 9430106692

  • मार्गोमुंडा, करौं: डॉ अखिलेश्वर – 7631002283, मुर्मू डॉ अशोक दास – 9430759927

  • पालोजोरी: डॉ ब्रजेश – 9631223603

  • सारठ: डॉ प्रमोद चौरसिया – 9431063257, 7488413601

  • सारवां एवं सोनारायठाढ़ी : डॉ उपेन डांग – 7004489745

  • मोहनपुर: डॉ धनंजय – 7004351971

  • देवघर शहरी क्षेत्र: डॉ पीके स्वानी – 8294044617

Also Read: झारखंड : डेंगू, चिकुनगुनिया के बाद नयी बीमारी की दस्तक, अब मिले स्क्रब टाइफस के चार संदिग्ध मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें