Deoghar News : हेमंती दुर्गा पूजा : वेदी पर विराजमान हुई माता, दर्शन-पूजन को उमड़े भक्त

बाबा नगरी में अगहनी मास में पूरे विधि-विधान से हेमंती दुर्गा पूजा की जा रही है. रविवार को शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर मां दुर्गा वेदी पर विराजमान हो गयी तथा माता के दर्शन के लिए सुबह से पूजा मंडप का पट खोल दिया गया. भक्तों ने माता के दर्शन कर मंगलकामना की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:30 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में अगहनी मास में पूरे विधि-विधान से हेमंती दुर्गा पूजा की जा रही है. रविवार को शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर मां दुर्गा वेदी पर विराजमान हो गयी तथा माता के दर्शन के लिए सुबह से पूजा मंडप का पट खोल दिया गया. भक्तों ने माता के दर्शन कर मंगलकामना की. इससे पहले सप्तमी तिथि पर अहले सुबह बेल वृक्ष में मां बेलभरनी को डोली में उठाकर मंडप के नजदीक तालाब के किनारे लगाया गया. परंपरा के अनुसार चकमिश्रबांध जरुआडीह हेमंती दुर्गा पूजा समिति के पुजारी मिथिलेश महाराज व आचार्य गणेश महाराज ने तालाब में मंत्रोच्चार के साथ माता को शाही स्नान कराया गया. इस महास्नान में मां को सात समुद्र का जल, झरना, ओस जल, ईख का रस, पंचामृत से स्नान कराने के उपरांत ढोल नगाड़े के साथ जय मां मायेर जय का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण व बाबा मंदिर परिसर में परिक्रमा की गयी. इसके बाद मां की पूजा मंत्रोच्चार के साथ शुरू की गयी. माता की प्रतिमा को स्थापित कर महासप्तमी की पूजा प्रारंभ की गयी. इसके बाद दोपहर में प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात भक्तों के लिए मां का पट दर्शन व पूजन के लिए खोल दिया गया. दोपहर बाद अष्टमी तिथि की पूजा भी रविवार को शुरू की गयी, जो देर रात्रि तक चलती रही. इधर, शहर के जरुआडीह सहित अन्य जगहों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. पूजा को लेकर माहौल भक्ति में बना हुआ है. पूजा को सफल बनाने में सोनू झा, गोलू , गुड्डू, उत्तम परिहस्त, नितेश, राहुल, शिवम सहित दर्जनों लोग लगे हुए हैं. पूजा को लेकर पुजारी मिथिलेश महाराज ने बताया कि हेमंती दुर्गा पूजा का आरंभ कात्यायन ऋषि के द्वारा किया गया था. बाबा नगरी में हेमंती दुर्गा पूजा हर साल बड़े ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. पिछले आठ सालों से जरूवाडीह के चकमिश्रा बांध में यह पूजा की जा रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version