मदरसा एवं मध्यमा परीक्षा 25 जून से, प्रायोगिक परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी
झारखंड अधिविद्य परिषद ने मदरसा परीक्षा-2024, वर्ग बस्तानियां से मौलवी, आलिम पास से फाजिल परीक्षा-2023 एवं मध्यमा परीक्षा 2024 को लेकर डेटशीट जारी की है.
संवाददाता, देवघर.
झारखंड अधिविद्य परिषद ने मदरसा परीक्षा-2024, वर्ग बस्तानियां से मौलवी, आलिम पास से फाजिल परीक्षा-2023 एवं मध्यमा परीक्षा 2024 को लेकर डेटशीट जारी की है. मध्यमा की परीक्षा 25 जून से 02 जुलाई तक दो पाली में आयोजित की जायेगी. छात्र अपना-अपना एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट से 15 जून से डाउनलोड कर सकते हैं. मदरसा, बस्तानियां, फाजिल की परीक्षा 25 जून से 04 जुलाई तक दो पाली में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दिन के एक बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दिन के 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. मध्यमा परीक्षा की डेटशीट पर गौर करें तो 25 जून को प्रथम पाली में संस्कृत (व्याकरण) प्रथम पत्र, द्वितीय पाली में संस्कृत (साहित्य) द्वितीय पत्र, 26 जून को प्रथम पाली में संस्कृत (वेद, ज्योतिष व दर्शन) प्रथम पत्र, राष्ट्रभाषा हिंदी, चतुर्थ पत्र, 27 जून को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान व द्वितीय पाली में अंगरेजी, 28 जून को प्रथम पाली में विज्ञान विषय, द्वितीय पाली में गणित विषय, 29 जून को प्रथम पाली में पौरोहित्य व द्वितीय पाली में संगीत (लेख्यकी), एक जुलाई को प्रथम पाली में गृह विज्ञान (लेख्यकी) व द्वितीय पाली में खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंचपरगनिया, मैथिली, भोजपुरी, हो, संथाली, मुंडारी व उरांव एवं दो जुलाई को प्रथम पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी. मध्यमा के छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा चार जुलाई से 8 जुलाई तक संबंधित स्कूलों में होगा. मदरसा के छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा छह जुलाई से 10 जुलाई तक संबंधित मदरसा में लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है