दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से कराया गया मतदान
मतदाताओं का भी चुनाव आयोग द्वारा चिह्नित किया गया
मधुपुर. निर्वाचन विभाग की ओर से गठित टीम द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग व 85 वर्ष के उपर के बुजुर्ग मतदाताओं को सोमवार को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया. गठित टीम में माइक्रो ऑब्जर्वर रंजन रूपेश, सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेंद्र बास्की, पर्यवेक्षक पदाधिकारी राकेश मुर्मू, सुरेश मुर्मू व बीएलओ गजाला शाहीन समेत पोलिंग पार्टी ने अलग- अलग जगहों में जाकर पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराया. मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेंद्र बास्की ने बताया ऐसे मतदाताओं का भी चुनाव आयोग द्वारा चिह्नित किया गया है जो बूथ पर जाने से लाचार है और बूथ पर जाकर अपना मत का उपयोग नहीं कर सकते हैं. ऐसे मतदाताओं को बीएलओ द्वारा चिह्नित कर मतदान कराया गया. वहीं, पोस्टल बैलेट वोटिंग 12 नवंबर तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है