अलग-अलग स्कीम में मुनाफे का दिया झांसा, ठग लिये 2.97 लाख
देवघर में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बिहार के बक्सर निवासी सरोज कुमार दुबे नामक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट करने का झांसा देकर उससे 2.97 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर:
देवघर में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बिहार के बक्सर निवासी सरोज कुमार दुबे नामक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट करने का झांसा देकर उससे 2.97 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. गुरुवार को सरोज ने साइबर थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, सरोज को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया व टेलीग्राम एप के सहारे राशि इंवेस्ट करने पर 30 फीसदी मुनाफे देने की बात कही गयी. शुरुआत में उसने 1000 रुपये इंवेस्ट किया तो मुनाफा सहित उसके खाते में 1300 रुपये ट्रांसफर किया गया. इसके बाद उसने 3000 रुपये, 5000 रुपये, 7000 रुपये, 66000 रुपये व 198000 रुपये इंवेस्ट कर दिया. उक्त सारे रकम को मुनाफे सहित उसे वापस नहीं किया गया. उसने जब मुनाफे सहित राशि वापस करने की मांग की तो कहा गया कि अब 5,80,000 रुपये इंवेस्ट करना होगा. उसके बाद ही उसे मुनाफे सहित मूलधन वापस किया जायेगा. इसके लिये उसे उक्त एप का कस्टमर अधिकारी बनकर राशि इंवेस्ट करने का दबाव बनाया गया. रुपये इंवेस्ट करने के लिए वह किसी दोस्त से कर्ज लेने गया. सारी जानकारी दोस्त को देने पर बताया गया कि इन दिनों टेलीग्राम एप से इस तरह की ठगी हो रही है. सरोज से अब तक कुल 2,79,000 रुपये की ठगी की जा चुकी है. मामले में उसने साइबर थाने की पुलिस से ठगी की रकम वापस कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है