13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेद के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वाद-विवाद, हस्तलेखन और चित्रांकन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आयुष मंत्रालाय के तत्वावधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलबरना में आयुर्वेद दिवस मनाया गया. इस दौरान आयुर्वेद दिवस पर विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए आयुर्वेद अपनाने को कहा गया.

सारठ. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व विभागीय निर्देशानुसार मंगलवार को सारठ प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में धनवंती ऋषि के जन्म दिवस पर विद्यालय में आयुर्वेद दिवस के रूप में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को औषधीय गुण वाली पौधे का संरक्षण संवर्धन के बारे में जानकारी दी गयी. आयुर्वेद के प्रति जागरुकता फैलाने का शपथ, वाद विवाद प्रतियोगिता हस्तलेखन चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीपीओ उदय शंकर सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विभागीय स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. आज सभी विद्यालयों में आयुर्वेद दिवस समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया था .वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार राय ने बताया कि बच्चों को अभी से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी स्कूलों में आरोग्य दूत बनाये गये हैं. पूर्व से विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ पंडित, राजेश्वर सिंह,ललन साह, अंकिता सिन्हा समेत अन्य बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें