जसीडीह स्टेशन पर युवक को नशीला पेय पिलाया और मोबाइल ले भागा
किसी अज्ञात ने जसीडीह स्टेशन पर नशीला पेय पदार्थ पिलाया. इसके बाद वह बेसुध हो गया, तो उक्त अज्ञात युवक उसका मोबाइल लेकर भाग गया.
वरीय संवाददाता, देवघर :
बेंगलुरु से कमाकर लौट रहे बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी गांव निवासी मुन्ना हेंब्रम को किसी अज्ञात ने सोमवार अहले सुबह जसीडीह स्टेशन पर पेय पदार्थ पिलाया. इसके बाद वह बेसुध हो गया, तो उक्त अज्ञात युवक उसका मोबाइल लेकर भाग गया. घटना के बाद रेल पुलिस ने बेसुध हालत में मुन्ना को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती करा दिया है. इसके कुछ देर बाद जब मुन्ना की तबीयत में सुधार हुआ, तो उसने बताया कि वह बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था. वहां से ट्रेन से घर जा रहा है तथा जसीडीह स्टेशन पर अहले सुबह करीब 4:30 बजे उतरा. उसी दौरान स्टेशन में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बातचीत के क्रम में विश्वास में लेने के बाद उसे कुछ पेय पदार्थ पिला दिया. उसके पीने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बेसुध हो गयी, तो आरोपित व्यक्ति उसका मोबाइल लेकर भाग निकला. हालांकि उसका पर्स बच गया, जिसमें काफी पैसा था. बाद में स्टेशन परिसर में बेसुध हालत में भटकते हुए उस पर रेल पुलिस की नजर पड़ी, तो उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाने की कोशिश की गयी, जिससे उसकी हालत बेसुध हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है