स्टांप वेंडर के निधन पर अधिवक्ता संघ ने जताया शोक
मधुपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता
मधुपुर. अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता संजय कुमार शरण की पत्नी शारदा कुमारी शरण का निधन मंगलवार को रिम्स रांची में इलाज के दौरान हो गया. मधुपुर कोर्ट में शारदा कुमारी शरण एक स्टांप भेंडर भी थी. वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिनका इलाज रांची में चल रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार को निधन हो गया. बैकुंठधाम मधुपुर में अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर मधुपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से हम सब काफी मर्माहत है. महासचिव श्याम सुंदर भैया ने कहा कि हम इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. संघ के प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि उनके निधन से संघ काफी दुःखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है