फोटो- 9 कैप्शन- बैठक करते लोग मधुपुर. शहर की कोट मोड़ स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास मंगलवार को संतोष बौद्ध की अध्यक्षता में शौर्य गाथा सप्ताह को लेकर बैठक हुई. बैठक में शौर्य गाथा सप्ताह यात्रा निकलने पर विमर्श किया गया. इसमें यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह यात्रा 1 जनवरी को निकाला जायेगा. जो भगवानपुर, सलैया, नवापतरो, बियाहीगढ़ा, माधोपुर, घसको, बलनाडीह, रुपाबाद व संघरा गांव में घुमेगी. साथ ही ग्रामीणों को शौर्य गाथा के संबंध में जागरूक करेगी. उन्होंने सभी को इस यात्रा से जुड़ने की बात कही. मौके पर भीम आर्मी के राजेश कुमार दास, सेवानिवृत्त शिक्षक बालदेव दास, राजेन्द्र प्रसाद, पिंटू दास, गंगा दास, पप्पू दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है