10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित पीएम आवास को अविलंब करें पूर्ण : बीडीओ

मधुपुर बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ की बैठक

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ अजय कुमार दास ने पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ साप्ताहिक बैठक की, जिसमें मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में लंबित पड़े विकास योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य पुन: प्रखंड क्षेत्र में दिया जाना है. इसके लिए उन्होंने पंचायत व रोजगार सेवकों को लंबित पड़े पीएम आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समय पर सभी पंचायत व रोजगार सेवक सामंजस्य स्थापित कर पीएम आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराये. ताकि इसकी सूची जिला को भेजी जा सके. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास योजनाओं में तेजी लाते हुए लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करें. इसके अलावा उन्होंने पंचायतों में चल रहे अन्य विकास कार्यों को बारी-बारी से पंचायतवार समीक्षा की. मौके पर नुनुराम दास, प्रणय कुमार, विनोद कुमार, सुशांत कुमार, अमित कुमार, दिलीप यादव, वंदना कुमारी, कमल किशोर दास, राजेश्वर दास, रामचंद्र मंडल, मो आलमगीर आदि मौजूद थे. —————————- मधुपुर बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें