मधुपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव महेंद्र नारायण सिंह को विदाई दी गयी. समारोह में बीडीओ अजय कुमार दास और सहकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर व उपहार देकर विदाई दी. मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकारी कर्मियों को जिस दिन सरकारी सेवा के लिए पदभार मिलता है, उसी दिन सेवानिवृत्ति का दिन भी तय हो जाता है. उन्होंने कहा कि महेंद्र नारायण एक कर्मठ, ईमानदार व्यक्तित्व कर्मी रहे हैं. वहीं, अंचल निरीक्षक निरंजन रजक ने कहा कि सेवानिवृत पंचायत सचिव महेंद्र नारायण सिंह ने प्रखंड के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जबकि महेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आप सभी कर्मियों व अधिकारियों के सहयोग की भावना को भुलाया नहीं जा सकता. यहां काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई. जनता ने हमें काफी सम्मान दिया. मौके पर नुनु रामदास, राजेंद्र प्रसाद यादव प्रभारी प्रधान सहायक,विशेश्वर रावत पूर्व पंचायत सचिव, भुनेश्वर यादव, कमल किशोर दास, प्रदीप दास, आलमगीर आलम, रामचंद्र मंडल, जया कुमार, राजेश्वर दास मैहर शेख, नवनीत कुमार, राजेश दास, गणेश दास, वंदना, मोतीलाल मुर्मू, विकास कुमार बीपीओ मनरेगा, रमेश टुडू लेखा सहायक मनरेगा समेत प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है