Loading election data...

राजस्व न्यायालय के माध्यम से सीओ ने सुनी लोगों की समस्याएं

एसडीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन पर दोनों पक्षों को सूचना देकर उनकी समस्या को सुना गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:34 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय कक्ष में सीओ यामुन रविदास ने राजस्व निबंधन व भूमि सुधार के निर्देश पर राजस्व न्यायालय का आयोजन किया. इस दौरान एसडीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन पर दोनों पक्षों को सूचना देकर उनकी समस्या को सुना गया. जिसमें जमीन से संबंधित एक आवेदनों पर पक्ष व विपक्ष की सुनवाई की गयी. मौके पर सीओ ने कहा कि सरकार के राजस्व निबंधन व भूमि सुधार सचिव के निर्देश पर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को वे अपने कार्यालय में राजस्व न्यायालय की सुनवाई करेंगे. कहा कि न्यायालय के संचालन के बाद आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक निरंजन रजक, प्रभारी प्रधान सहायक खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version