Madhupur By Election 2021 : मधुपुर उपचुनाव को लेकर बढ़ा सियासी पारा, महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन के लिए शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन संभालेंगे प्रचार की कमान
Madhupur By Election 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : मधुपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है. उपचुनाव के तहत 17 अप्रैल को यहां मतदान होगा. महागठबंधन की ओर से हफीजुल हसन को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां प्रचार की कमान शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन संभालेंगे. आपको बता दें कि महागठबंधन के हफीजुल हसन ने 25 मार्च को नामांकन किया था.
Madhupur By Election 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : मधुपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है. उपचुनाव के तहत 17 अप्रैल को यहां मतदान होगा. महागठबंधन की ओर से हफीजुल हसन को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां प्रचार की कमान शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन संभालेंगे. आपको बता दें कि महागठबंधन के हफीजुल हसन ने 25 मार्च को नामांकन किया था.
मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से झारखंड के नेता ही चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक होंगे. वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रचार का कमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम संभालेंगे. राजद की ओर से प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे.
Also Read: Jharkhand Breaking News : हजारीबाग के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर
पार्टी की ओर नेताओं के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. इधर, आजसू ने निर्वाचन आयोग के पास पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है. 30 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, देवशरण भगत समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra