Loading election data...

Madhupur By Election 2021 : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन आज करेंगे नामांकन दाखिल, सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

Madhupur By Election 2021 : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन आज गुरुवार को नामांकन करेंगे. वे झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि इस हाई प्रोफाइल सीट के लिए 17 अप्रैल को चुनाव होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2021 1:08 PM
an image

Madhupur By Election 2021 : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन आज गुरुवार को नामांकन करेंगे. वे झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि इस हाई प्रोफाइल सीट के लिए 17 अप्रैल को चुनाव होना है.

हाई प्रोफाइल सीट मधुपुर में राज्य सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर है क्योंकि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन स्वयं इस सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री पद पर बने रहने के लिए इनका उपचुनाव जीतना अनिवार्य है. हार जाने की स्थिति में इन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. आपको बता दें कि मंत्री रहे इनके पिता हाजी हुसैन अंसारी के असामयिक निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. झारखंड विधानसभा का सदस्य नहीं रहने के बावजूद इन्हें मंत्री बनाया गया है. ऐसे में छह माह के अंदर इन्हें विधानसभा की सदस्यता लेने की जरूरत है. ऐसे में ये उपचुनाव काफी अहम है.

Also Read: Madhupur By election 2021 : आजसू के गंगा नारायण अब भाजपा के हुए, JMM को टक्कर देने की हो रही तैयार

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के नामांकन दाखिल के वक्त सीएम हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. इस लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत कई विधायक जुटेंगे.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, 17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को काउंटिंग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version