15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhupur By Election 2021 LIVE : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में लॉक, 2 मई को काउंटिंग

Madhupur By Election 2021 LIVE : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर विधानसभा उपचुनाव संपन्न हो गया. प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक हो गयी. 2 मई को वोटों की गिनती होगी. आज उपचुनाव में हर वर्ग के वोटरों में उत्साह दिखा. मधुपुर शहरी क्षेत्र के एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये. इसके बाद बूथ को सैनिटाइज करने के बाद दोबारा वोटिंग शुरू हुई. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई थी और शाम छह बजे तक मतदान हुआ.

लाइव अपडेट

2 मई को होगी काउंटिंग 

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक हो गयी. अब 2 मई को वोटों की गिनती होगी. आज के उपचुनाव में हर वर्ग के वोटरों में खासा उत्साह दिखा. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई थी और शाम छह बजे तक मतदान हुआ.

76.61 फीसदी वोटिंग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव को लेकर वक्त के साथ वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक 76.61 फीसदी वोटिंग हुई है. शाम छह बजे तक वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

पीठासीन पदाधिकारी पाये गये कोरोना पाॅजिटिव

मधुपुर शहरी क्षेत्र के चांदवारी दलित टोला मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 206 में बीच में ही पीठासीन अधिकारी बदले गए. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पीठासीन पदाधिकारी को बदला गया. मतदान केंद्र को सेनेटाइज किया गया. 1 घंटे बाद मतदान दोबारा प्रारंभ हुआ.

Madhupur By Election 2021 Live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत Evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग
Madhupur by election 2021 live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग 1

बुजुर्ग समसुल अंसारी ने किया मतदान 

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में न सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग भी अपना उत्साह दिखा रहे हैं. 90 वर्षीय समसुल अंसारी ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. 11 बजे तक 35.61 फीसदी मतदान हुआ. 53.67 फीसदी हुआ मतदान हो चुका है. तीन बजे तक 63.64 फीसदी वोटिंग हुई.

90 वर्षीय समसुल अंसारीपूर्व सासंद फुरकान अंसारी ने की वोटिंग 

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. इसी क्रम में पूर्व सासंद फुरकान अंसारी ने भी वोटिंग की.

Madhupur By Election 2021 Live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत Evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग
Madhupur by election 2021 live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग 2

बीजेपी प्रत्याशी ने की वोटिंग 

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने भी मतदान किया.

Madhupur By Election 2021 Live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत Evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग
Madhupur by election 2021 live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग 3

वक्त के साथ बढ़ रहा वोटिंग प्रतिशत 

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था. वक्त के साथ धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है.

वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह 

लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी संख्या में महिलाएं भाग ले रही हैं. बुजुर्गों का भी काफी उत्साह दिख रहा है.

वोटिंग को लेकर हर वर्ग में उत्साह 

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. पुरुष के साथ-साथ महिलाओं और युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने किया मतदान

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजकृत मध्य विद्यालय तिलककला मधुपुर, बूथ संख्या 217 में गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने मतदान किया.

वोटरों में वोटिंग को लेकर दिख रहा है उत्साह

आपको बता दें कि वोटरों में वोटिंग को लेकर उत्साह को लेकर जबरदस्त उत्साह है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 35 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. ये मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. अभी तक 53.67 फीसदी हुआ मतदान हो चुका है.

Madhupur By Election 2021 Live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत Evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग
Madhupur by election 2021 live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग 4

नौ बजे तक मतदान 10.04% तक ही हुआ मतदान

10.04% नौ बजे तक मतदान हुआ है, तो केन्द्र सं 195 लालबहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट इक्का-दुक्का मतदाता ही पहुंच रहे हैं.

Madhupur By Election 2021 Live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत Evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग
Madhupur by election 2021 live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग 5

मतदान केंद्र संख्या 284 विलंब से शुरू हुआ मतदान

मतदान केंद्र संख्या 284 कसैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में डेढ़ घंटा विलंब से प्रारंभ हुआ मतदान.

Madhupur By Election 2021 Live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत Evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग
Madhupur by election 2021 live : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत evm में लॉक, 2 मई को काउंटिंग 6

वोटरों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम : एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा

प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. 84 सेक्टर, नौ जोन और तीन सुपर जोन में पूरे विधानसभा के बांट कर पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है. एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को 24×7 एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है. सीमाओं को सील कर दिया गया है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. सुरक्षा में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं. इसके अलावा क्यूआरटी पूरी तरह से सक्रिय रहेगी.

एक बूथ पर चार मतदानकर्मियों का दल :

मधुपुर विधानसभा में 487 बूथ हैं. जिसमें प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कर्मियों का दल है. कुल 1948 मतदान कर्मियों को मतदान के लिए बूथों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. विधानसभा क्षेत्र में 17 आदर्श बूथ और तीन महिला बूथ बनाये गये हैं.

सभी बूथों पर कोरोना से बचाव के इंतजाम :

डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव हो रहा है. इसलिए सभी बूथों पर कोविड गाइडलाइन के अनुरूप कोरोना से बचाव के इंतजाम किये गये हैं.

सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग .

चुनाव में कुल 3,22,090 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष एक लाख 70 हजार 206 एवं महिला एक लाख 51 हजार 884 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कोविड पॉजिटिव वोटरों को भी मिलेगा वोट देने का मौका

आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव वोटरों को भी मतदान करने का मौका मिलेगा. इसके लिए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किया गया है. इस बाबत जिले के डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कोविड संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमित वोटरों के लिए भी आयोग की ओर से व्यवस्था की गयी है. ऐसे वोटरों के लिए एक घंटे का समय वोटिंग के अंत में निर्धारित किया गया है. सभी पॉजिटिव वोटर पीपीइ किट पहनकर वोट कर सकेंगे. थर्मल स्कैनर में हाइ फीवर यानी 102 से अधिक बुखार रहने पर बूथ के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. इस पर मार्गदर्शन मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें