19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhupur By Election 2021 : 409 बूथों पर 17 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट, देवघर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

Madhupur By Election 2021, Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : देवघर के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आगामी 17 अप्रैल, 2021 को वोट डाले जायेंगे. 23 मार्च से नॉमिनेशन शुरू होगा. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 30 मार्च होगी. वहीं, 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 3 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. उपचुनाव की काउंटिंग 2 मई को होगी और चुनाव की प्रक्रिया 4 मई को खत्म हो जायेगी.

Madhupur By Election 2021, Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (16 मार्च, 2021) को अधिसूचना जारी कर दी है. उपचुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होते ही देवघर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय में पत्रकारों को दी.

देवघर के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आगामी 17 अप्रैल, 2021 को वोट डाले जायेंगे. 23 मार्च से नॉमिनेशन शुरू होगा. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 30 मार्च होगी. वहीं, 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 3 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. उपचुनाव की काउंटिंग 2 मई को होगी और चुनाव की प्रक्रिया 4 मई को खत्म हो जायेगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि देवघर जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. चुनाव को लेकर सभी कोषांगों को एक्टिव कर दिया गया है. पूरी निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन कर दिया गया है. जिले के इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बॉर्डर पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि आचार संहिता का अनुपालन करें.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, 17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को काउंटिंग
409 बूथों पर 3, 21,193 वोटर करेंगे मतदान

डीसी ने जानकारी दी कि वर्ष 2019 की तरह इस चुनाव में भी बूथों की संख्या 409 ही है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार व्यवस्था की गयी है कि जिस बूथ पर 1000 से अधिक वोटर हैं, वहां अतिरिक्त बूथ बनाये जायेंगे. इस तरह 78 अतिरिक्त बूथ बनाये गये हैं. इस तरह 409 बूथ पर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 21 हजार 193 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वर्ष 2019 के चुनाव में 3 लाख 10 हजार 763 वोटर थे.

बूथों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर सारी सुविधाएं रहेंगी. खास तौर से दिव्यांग और असहाय वोटरों को विशेष सुविधा मिलेगी, ताकि वे भी मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

डीसी ने की अपील

मधुपुर विधानसभा के सभी वोटर निर्भीक होकर मतदान करें. 2019 के चुनाव में मधुपुर विधनसभा में 73.77 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस बार इस प्रतिशत को और आगे बढ़ाने की जरूरत है. इसलिए जितने भी वोटर हैं अपने घरों से निकले और वोट डालें.

Also Read: Jharkhand News : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रचार रथ पर हमला मामले में पूर्व सीएम रघुवर बोले- बंगाल में TMC का है गुंडाराज, जनता देगी माकूल जवाब
निर्भीक होकर करें मतदान, सुरक्षा के कड़े प्रबंध : एसपी

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग की सारी तैयारी दुरुस्त है. सभी चेकनाका को एक्टिव कर दिया गया है. बॉर्डर पर कड़ी चौकसी और जांच के निर्देश दिये गये हैं. लोग निर्भीक होकर निकलें और मतदान करें. वोटरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. इसके लिए जितनी भी केंद्रीय बल और राज्य पुलिस की आवश्यकता है, रिक्वायरमेंट भेज दिया गया है.

एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील, अति संवेदनशील, सामान्य और वनरेबुल बूथों की मैपिंग कर ली गयी है. अभी तक जो रिपोर्ट है इसके अनुसार मधुपुर विधानसभा में 164 अतिसंवेदनशील, 226 संवेदनशील और 97 सामान्य बूथों की मैपिंग की गयी है. सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. लोगों में विश्वास जगाने के लिए पुलिस ने दो बार फ्लैग मार्च किया है. आगे भी फ्लैग मार्च कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने के लिए निकलने की अपील होगी. अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है. वहीं, एस ड्राइव जारी रहेगी. वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. नियमानुसार शस्त्रों के सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें