Madhupur By-Election : मतदान की तैयारी पूरी, जानें कब तक घोषित हो सकती है उपचुनाव की तारीख

इस लिहाज से इस माह के अंत तक चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा संभावित है. इधर, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. इवीएम, वीवीपैड, स्याही जैसी जरूरी चीजों का इंतजाम कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2021 1:19 PM

Madhupur by-election expected date, Madhupur vidhansabha by-election latest news रांची : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा इसी महीने संभव है. तीन अक्तूबर 2020 को मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु की वजह से मधुपुर सीट रिक्त हो गयी थी. तय प्रावधान के मुताबिक अधिकतम छह माह तक ही सीट खाली रह सकती है. इसके मुताबिक दो अप्रैल 2021 के पूर्व चुनाव संपन्न करा लेना है. आम तौर पर उपचुनाव की घोषणा और मतगणना के बीच एक माह का समय होता है.

इस लिहाज से इस माह के अंत तक चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा संभावित है. इधर, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. इवीएम, वीवीपैड, स्याही जैसी जरूरी चीजों का इंतजाम कर लिया गया है.

चुनाव कराने के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण भी चालू सप्ताह में ही खत्म हो जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version