16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर उपचुनाव : यूपीए का प्रत्याशी तो तय, लेकिन भाजपा और आजसू में उम्मीदवार को लेकर ठनी

पिछले चुनाव में आजसू ने 20 प्रतिशत मत हासिल किया था. आजसू ने यहां से गंगा नारायण राय को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में हाजी हुसैन अंसारी को 88115 तथा राज पालिवार को 65046 मत मिले थे. यहां आजसू भी दमखम दिखाने में लगी है़ आजसू का कहना है कि पिछले दो उपचुनाव में हमने भाजपा की मदद की है़ पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में उतरना चाहिए, नहीं तो एनडीए को पिछले दो चुनाव की तरह नुकसान होगा़ भाजपा का एक खेमा आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण राय पर भी डोरे डाल रहा है़

Jharkhand News, Madhupur By election 2021, Deoghar News, देवघर न्यूज : मधुपुर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है़ 17 अप्रैल को चुनाव होना है़ दो मई को रिजल्ट आयेगा. यूपीए फोल्डर में प्रत्याशी तय है़ झामुमो के मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर झामुमो ने उनकी ही विरासत को मौका दिया है़ स्व हाजी हुसैन के पुत्र हफीजुल हुसैन को सरकार में मंत्री बनाते हुए झामुमो ने दांव चला है़. अभी एनडीए के अंदर रोमांच बाकी है़. एनडीए में भाजपा और आजसू गठबंधन को प्रत्याशी तय करना है़

पिछले चुनाव में आजसू ने 20 प्रतिशत मत हासिल किया था. आजसू ने यहां से गंगा नारायण राय को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में हाजी हुसैन अंसारी को 88115 तथा राज पालिवार को 65046 मत मिले थे. यहां आजसू भी दमखम दिखाने में लगी है़ आजसू का कहना है कि पिछले दो उपचुनाव में हमने भाजपा की मदद की है़ पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में उतरना चाहिए, नहीं तो एनडीए को पिछले दो चुनाव की तरह नुकसान होगा़ भाजपा का एक खेमा आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण राय पर भी डोरे डाल रहा है़

कुल 14 प्रत्याशी थे मैदान में : मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे. 310976 मतदाता में 229491 (73.8) लोगों ने मतदान किया था. चौथे नंबर पर एअाइएमआइएम के प्रत्याशी मो इकबाल को भी करीब 10 हजार मत मिला था.

हम तैयार हैं, नयी राह दिखायेगा मधुपुर : झामुमो

रांची. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी मधुपुर सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर तैयार है. मधुपुर विधानसभा बांग्लाभाषियों का क्षेत्र रहा है. 14 अप्रैल को बांग्ला नववर्ष की शुरुआत हो रही है. नये साल में नयी दिशा मधुपुर को राह दिखायेगी. मधुपुर बांग्ला साहित्यकार विद्यासागर की कर्मभूमि भी रही है.

हमारा उम्मीदवार होगा, आजसू से बात होगी : भाजपा

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है़ हमारी तैयारी हर पंचायत, हर बूथ में है़ भाजपा उम्मीवार चुनाव लडेंगे़ चुनाव में हमारा प्रत्याशी होगा़ आजसू से बात होगी़ आजसू के साथ हमारा नैसर्गिक गठबंधन है़ कहीं कोई परेशानी नहीं है़

परिणाम देना है, मिल कर तय करना होगा : आजसू

रांची. आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि हम चुनाव की तैयारी में है़ं परीक्षा की घोषणा हो चुकी है़ तैयारी ऐसी हो कि इस बार फेल ना हो़ं अगर पास करना है, तो मिल बैठ कर बात करनी होगी. पिछले दो चुनाव का परिणाम अनुकूल नहीं रहा है़ हमने हमेशा भाजपा को मौका दिया़ मधुपुर में प्रत्याशी बहुत सोच-समझ कर देना है़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें