बन्ना गुप्ता ने झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मांगा समर्थन

मधुपुर को महिला कॉलेज और खेल का स्टेडियम प्रदान किया. मारगोमुंडा प्रखंड में निर्मित डिग्री कॉलेज

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:57 PM
an image

मधुपुर. झामुमो नेता बन्ना गुप्ता ने प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को मधुपुर के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जेएमएम प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हफीजुल हसन वैसे जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर कार्य किया है. गांवों से शहर को जोड़ने वाली हर सड़क का पुनः निर्माण व चौड़ीकरण करवाया. उन्होंने मधुपुर को महिला कॉलेज और खेल का स्टेडियम प्रदान किया. मारगोमुंडा प्रखंड में निर्मित डिग्री कॉलेज अपने आप में उनकी बड़ी उपलब्धि रही. विकास के दृष्टिकोण से पिछड़े हुए मारगोमुंडा प्रखंड में सड़कों के जीर्णोद्धार कराया. कहा कि इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है. एक ओर नफरत बढ़ाने वाले, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग हैं. दूसरी ओर शिक्षा, रोजगार, विकास, एकता और संविधान की बात करने वाला महागठबंधन है. इसके अलावा उन्होंने मधुपुर शहर के काली मंडा रोड में वैश्य समुदाय की बैठक में कहा कि इंडिया गठबंधन ने पिछड़ा वर्ग को मान सम्मान दिया है. सदैव वैश्य हित की बात कही है. अब हमारा कर्तव्य है कि हमलोग झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन को भारी बहुमत से जितायें. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड की हर माता और बहन के खाते को मंईयां योजना से जोड़ने का कार्य कर रही है. मौके पर रंजीत डालमिया, कन्नू अग्रवाल, सोनू गुप्ता, अरविंद यादव, मोहम्मद हसनैन, उत्तम शाह, बालजीवन शाह, जयशंकर शाह, डॉ अनूप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version