मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ अजय कुमार दास, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहीद, प्रमुख पदमिनी देवी व विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेला में एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से एक ही प्रांगण में सभी प्रकार की सुविधा आसानी से लोगों को मिल जाती है. दिव्यांग शिविर के लिए जिला से चार विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ पीके शर्मा, डाॅ निवेदिता, डाॅ अभिजीत प्रकाश, डाॅ राजीव रंजन राज द्वारा दिव्यांगों की जांच की जा रही है. जल्द ही प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. वहीं सभी प्रकार की जांच की सुविधा स्वास्थ्य मेला में जनरल ओपीडी, टीबी और कुष्ठ जांच, एनसीडी जांच, डेंटल स्क्रीनिंग, आंख की जांच, परिवार नियोजन से संबंधित सलाह, खून जांच, मलेरिया, फाइलेरिया की जांच, शुगर के रोगियों की जांच, टीकाकरण समेत कुल 22 स्टाल लगाए गए थे. इसमें आई स्क्रीनिंग 69 , दिव्यांग आंख संबंधित जांच 25, राष्ट्रीय वेक्टर रोग नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित सलाह 97, ओपीडी 245, डेंटल स्क्रीनिंग 42, परिवार नियोजन 55, प्रयोगशाला जांच 54, कुष्ठ रोग संबंधित जांच 27, यक्ष्मा संबंधी सलाह 47, एनसीडी जांच 72 जबकि 24 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. वहीं, दिव्यांग शिविर में कुल 206 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन एवं जांच की गयी. स्वास्थ्य मेला में कुल चार पंजीकरण काउंटर बनाया गया था, जिसमें 644 लोगों का पंजीकरण किया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे, प्रभारी एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, मो. शाहिद उर्फ फेकू, मो अली प्रशांत सौरभ समेत सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. ————— अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है