मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ शाहीद ने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें उपाधीक्षक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी सुपरवाइजर व पोलियो वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. दवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए डिपो होल्डर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बनाया गया है. इस वर्ष पल्स पोलियो अभियान 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा. प्रथम दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. जबकि 9 और 10 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पोलियो कार्यकर्ता पिलायेंगे. उन्होंने कहा कि सभी वैक्सीनेटर दवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जमा हुआ आइस पैक पर विशेष ध्यान देंगे. वहीं, पोलियो अभियान को लेकर कुल 236 बूथ बनाया गया है. इसमें शहरी क्षेत्र में 51 व ग्रामीण क्षेत्र में 185 बूथ का निर्माण किया गया है. वहीं, 52579 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिए 28865 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगे. अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. जिसमें 11 शहरी क्षेत्र व 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. वैक्सीनेटर के रूप में 370 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 102 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगे. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए आठ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर डाॅ इकबाल खान, महिला पर्यवेक्षिका नेवेदिता नटराज, दामोदर वर्मा, रुपेश कुमार, अजय कुमार दास, जेएसएस गौतम मेहरा, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे. ————————– मधुपुर अस्पताल उपाधीक्षक ने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ की बैठक 52579 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है