स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित, क्विज में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
हमारे पुरखों ने इस जालिम अंग्रेज हुक्मरानों के खिलाफ आवाज बुलंद किया और देश की आजादी की लड़ाई लड़ी
मधुपुर. शहर के हाजी गली स्थित मदरसा इस्लामिया में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मदरसा के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें चित्रकला, देशभक्ति संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुआ. मौके पर प्राचार्य कुतुबुर्र रहमान ने कहा कि पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा देश जब अंग्रेजों के हाथों में था हम अपने देश में ही गुलामी की जिंदगी गुजार रहे थे. हमारे पुरखों ने इस जालिम अंग्रेज हुक्मरानों के खिलाफ आवाज बुलंद किया और देश की आजादी की लड़ाई लड़ी. कहा कि वीर शहीदों को नमन करते है. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रिंस समद, सचिव सरफराज अहमद, तनवीर आलम, पूर्व प्राचार्य बलीउल्लाह, शिक्षक मो आदिल, मो शाहिर, मो शमशेर आलम, मो वसीम, मो जमशेद, आसिफ अली, जैनब आरा समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है