नगर परिषद चुनाव को लेकर डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूर्ण, प्रपत्र 01 का हुआ प्रकाशन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. मधुपुर नगर परिषद का डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो गया है
मधुपुर. नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. मधुपुर नगर परिषद का डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो गया है. साथ ही सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ मधुपुर ने अपने पत्रांक संख्या 11 दिनांक सात फरवरी द्वारा पिछडे वर्गों को आरक्षण के लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण के उपरांत प्रपत्र 01 का प्रकाशन कर दिया है. साथ ही आरक्षण को लेकर आपत्तियों का निपटारा को लेकर 13 फरवरी तक का समय दिया गया है. बताया जाता है कि निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही प्रदेश में आचार संहिता लग सकता है. इसको लेकर राज्य के पिछड़ा आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण के लिए मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ओबीसी सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है. इस दौरान वार्ड नंबर एक से लेकर 23 में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण पूरा हो गया है. अब दावा-आपत्ति के लिए आम सूचना निकाली गयी है. इस संबंधित मधुपुर नगर परिषद कार्यालय के सूचना पट पर शहर के आम जनों व्यक्ति के लिए सर्वेक्षण सूची वार्डवार सर्वे सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि, अशुद्धियां, वार्डवार सूची में भिन्नता पाये जाने पर आपत्ति शिकायत 13 फरवरी 2025 तक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुपुर के कार्यालय में सर्वेक्षण पर किसी प्रकार का दावा और आपत्ति दे सकते है. इसके उपरांत पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की संख्या स्पष्ट होगी. जो पत्रांक संख्या 10- 7 फरवरी के माध्यम से उक्त आपत्तियों की मांग किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है