रेलवे पेंशनर एसोसिएशन ने पेंशनरों को किया सम्मानित
मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट
मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट में मंगलवार रेलवे पेंशनर एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर एमपी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष केकेपी राय ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन मजबूती पर बल देना है. कहा कि वृद्ध पेंशनरों के उत्साहवर्धन के लिए कई निर्णय लिया गया. इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनधारियों को छाता व फूल माला देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह व जामताड़ा विधायक सह मंत्री डाॅ इरफान अंसारी को उनके आवास पर जाकर पुष्पगुच्छ देकर शुभकामना दिया जायेगा. मौके पर मो. अलसम, हाजी अल्ताफ हुसैन, एसपी सिन्हा, आर के सिंह, शंकर प्रसाद, महेन्द्र रवानी, नईम खां, शब्बीर अहमद, सूरज देव दास, भोला प्रसाद यादव, रामशरण महतो, हाकीम महतो, गाजो पासवान, सीडी पासवान, एएच अंसारी, मो. महमूद आदि दर्जनों पेंशनधारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है