लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनी पुण्यतिथि
मधुपुर में लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया
मधुपुर. स्थानीय सरदार पटेल रोड स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में रविवार को सरदार पटेल की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद राय समेत अन्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर श्री राय ने कहा कि उनके किये गये कार्यों को देशवासी नहीं भूल सकते है. आजादी के बाद छोटे-छोटे रियासत में बंटे क्षेत्र को एक सूत्र में बांधने का काम किया. वे महात्मा गांधी के सहयोगी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता थे. देश की आजादी के बाद सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बनें. 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में सरदार पटेल का निधन हुआ था. उनके निधन ने पूरे देश को शोक में डाल दिया. लेकिन उनके योगदान और भूमिका को हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर लिया गया. मौके पर पप्पू यादव, बबलू राउत, संतोष कुमार राउत, संतोष शरण, मुरारी कर्ण, शंकर रवानी, सुरेश पंडित, अनिल मिस्त्री, विष्णु कुमार, शंकर रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है