मधुपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आयोजित समारोह के बीच सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मधुपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि लोगों की काफी लंबे समय से गिरिडीह के रास्ते लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग थी, जो पूरी हुई. अगले सप्ताह जसीडीह से मधुपुर-गिरिडीह होते हुए एक नयी ट्रेन की घोषणा की जायेगी. यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार को चलेगी. इससे देवघर जिले के अलावा गिरिडीह के लोगों को भी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी. सांसद ने कहा : मधुपुर की अर्थव्यवस्था रेलवे से है. लेकिन, लग रहा था कि मधुपुर की सभी सुविधाएं यहां से शिफ्ट हो जायेंगी. रेलवे की कुछ जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया, जबकि कुछ जंगल-झाड़ के कारण बेकार पड़ी थी. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मधुपुर सहित संताल परगना के विकास का उन्होंने प्रयास शुरू किया.
सांसद ने कहा कि उन्होंने जितना सोचा, उससे अधिक रेलवे के अधिकारियों ने सोचा और उसे धरातल पर उतरने का प्रयास किया. वर्तमान में 20 करोड़ की लागत से मधुपुर में वाशिंग पिट का निर्माण चल रहा है. प्रथम फेज का निर्माण 15 फरवरी तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद लंबी दूरी की ट्रेनों का रख-रखाव वॉशिंग पिट में आसानी से होगा. भविष्य में मधुपुर से लंबी दूरी की कई ट्रेनें चल सकेंगी. सांसद ने कहा कि रेलवे को मधुपुर स्टेशन की उत्तर दिशा में इंट्री गेट बनाने पर काम करना चाहिए. मधुपुर स्टेशन के पुराने भवनों को सुरक्षित रखते हुए विकास कार्य व सुविधा में विस्तार के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये दिये गये हैं. जल्द ही विकास कार्य नजर आयेगा. मधुपुर को एक बड़ा क्रेन व शेड के लिए छह करोड़ दिये गये हैं. मौके पर आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह, स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हेमंत नारायण सिंह, रवि रवानी, भारत लाल भैया, सुबोध राय, प्रिंस गुटगुटिया, विनोद लच्क्षीरामका, अंजनी सिंह, विनय वर्मा, अटल चौरसिया, भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Also Read: देवघर में 100 एकड़ भूमि पर बनेगा श्री वेंकटेश्वर मंदिर, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का प्रस्ताव