फरार चल रहे वारंटी को पुलिस करें गिरफ्तार : सत्येन्द्र
मधुपुर एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग
मधुपुर. एसडीपीओ सत्येन्द्र प्रसाद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की. उन्होंने थाना प्रभारियों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चर्चा की. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना में दर्ज विभिन्न कांडों को विस्तार पूर्वक अवलोकन किया और लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्र में फरार वारंटियों को गिरफ्तारी करने को कहा. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चौकस रहने का निर्देश दिया. मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय, करौं थाना प्रभारी अमर कुमार, पथरौल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग, बुढ़ैई, मारगोमुंडा, महिला थाना के प्रभारी मौजूद थे. ————————— मधुपुर एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है