सडक दुर्घटना में मधुपुर के कपड़ा व्यवसायी के युवा पुत्र की पुणे में मौत

मधुपुर के कुंडु बंगला निवासी कपड़ा व्यवसायी पवन अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल (32) की रविवार को पुणे (महाराष्ट्र) में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:02 PM
an image

मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला निवासी कपड़ा व्यवसायी पवन अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल (32) की रविवार को पुणे (महाराष्ट्र) में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पीयूष की मौत की खबर सुनकर पूरे घर में मातम पसर गया. सांत्वाना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीयूष पुणे से एमबीए की पढ़ाई करने के उपरांत पिछले पांच साल से वहीं एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी. माता-पिता भी कुछ दिनों पूर्व पुणे में उनसे मिलकर मधुपुर लौटे थे. रविवार की सुबह पीयूष पुणे स्थित अपने घर से सामान खरीदने के लिए बुलेट से निकला था. रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां पुलिस व आसपास के लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. साथ ही उसके फोन से उसकी पत्नी को भी सूचना दी गयी. अस्पताल पहुंचने के आधे घंटे में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताते चले कि कपड़ा व्यवसायी पवन अग्रवाल का दो ही पुत्र था. छोटे पुत्र आयुष अग्रवाल की भी तीन वर्ष पूर्व रांची में एक हादसे में मौत हो गयी थी. वह कोल इंडिया में अधिकारी के रूप में कार्यरत था. इसके बाद पीयूष अग्रवाल के रूप में एकलौता संतान था. उसकी भी रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पूरे घर में मातम छा गया है. घटना की सूचना पर परिजन पुणे रवाना हो गया है. सोमवार को उसका शव मधुपुर लाया जायेगा और अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version