Madhupur Vidhan Sabha: मधुपुर विधानसभा सीट पर बारी-बारी जीते पलिवार और अंसारी

Madhupur Vidhan Sabha: एक उपचुनाव को छोड़ दें, तो झारखंड बनने के बाद मधुपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनावों में बारी-बारी से राज पलिवार और हाजी हुसैन अंसारी जीते.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2024 9:53 AM

Madhupur Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024: मधुपुर विधानसभा झारखंड की एक सामान्य श्रेणी की सीट है. यह देवघर जिले में है, जो गोड्डा संसदीय सीट की 6 विधानसभा सीटों में एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में 365265 (3 लाख 65 हजार 265) मतदाता हैं. 189177 (1 लाख 89 हजार 177) पुरुष, 176086 (1 लाख 76 हजार 86) महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस सीट पर बारी-बारी से राज पलिवार और अंसारी जीतते रहे हैं. उपचुनाव को छोड़ दें, तो किसी भी चुनाव में विधायक को फिर से जीत नहीं मिली है.

झारखंड के संताल परगना में है मधुपुर विधानसभा सीट.

2019 में झामुमो-भाजपा की टक्कर में हाजी ने मारी बाजी

मधुपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच टक्कर हुई थी. झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी ने 88,115 (38.4 प्रतिशत) वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. भाजपा के राज पलिवार को 65,046 (28.34 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में 2,29,491 (73.8 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया था. यहां कुल वोटर की संख्या 310976 थी. कोरोना संक्रमण की वजह से हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया. इसके बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे हफीजुल हसन ने जीत दर्ज की थी. हेमंत की कैबिनेट में उन्हें पिता की जगह मंत्री बनाया गया.

Madhupur vidhan sabha: मधुपुर विधानसभा सीट पर बारी-बारी जीते पलिवार और अंसारी 4

2014 में 37.34 फीसदी वोट पाकर जीते राज पलिवार

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के राज पलिवार ने जीत दर्ज की थी. झामुमो दूसरे स्थान पर रहा था. राज पलिवार को 74325 (37.34 प्रतिशत) वोट मिले, तो झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी को 67441 (33.88 प्रतिशत) वोट मिले. मधुपुर विधानसभा में कुल 280478 मतदाता थे, जिसमें 199051 यानी 70.97 प्रतिशत ने ही लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.

2009 में झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी ने पलट दिया खेल

झारखंड की मधुपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2009 में कुल 242870 मतदाता थे. इनमें से 147564 यानी 60.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. झामुमो के उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी ने 47,880 (32.45 प्रतिशत) वोट हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. भाजपा के शिवदत्त शर्मा को 27412 (18.58 प्रतिशत) वोट से संतोष करना पड़ा. वह दूसरे नंबर पर रहे.

2005 में राज पलिवार ने हाजी हुसैन अंसारी को हराया

मधुपुर निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राज पलिवार ने जीत दर्ज की थी. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हाजी हुसैन अंसारी दूसरे नंबर पर रहे. राज पलिवार को 48756 वोट मिले. हाजी हुसैन अंसारी को 42089 वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल 149608 लोगों ने मतदान किया था.

Also Read

Jarmundi Vidhan Sabha: जरमुंडी विधानसभा सीट पर लगातार दो बार जीते बादल, एक बार बने मंत्री

Jharkhand Assembly Election: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल, अनंत ओझा 2 बार बने विधायक

Jharkhand Assembly Election: बोरियो विधानसभा सीट पर झामुमो-भाजपा में होती रही है टक्कर

Shikaripara Vidhan Sabha: 1990 से शिकारीपाड़ा सीट पर झामुमो का कब्जा, 7 बार जीते नलिन सोरेन

Next Article

Exit mobile version