मधुपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं में इस बार विशेष उत्साह देखा गया. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक मतदान किया. सुबह सात बजे से ही महिलाएं मतदान के लिए पहुंचने लगी थी. मध्य विद्यालय पाथरोल, संत जोसेफ उच्च विद्यालय मधुपुर, मध्य विद्यालय रामपुर, रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय करौं, मध्य विद्यालय बुढ़ैई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुग्गापहाड़ी में महिलाओं की लंबी-लंबी कतार देखी गयी. कई महिलाएं अपने छोटे- छोटे बच्चे को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची थी. महिलाओं ने बताया कि वे लोग पहले मतदान करेगी. इसके उपरांत घर जाकर दूसरे काम काज करेगी. प्रत्येक मतदान केंद्रो पर महिला व पुरुषों का अलग-अलग कतार लगाया गया था. सुरक्षा कर्मी भी लगातार मुस्तैद दिखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है