अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

मधुपुर. गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114 ए पर जगदीशपुर रेलवे फाटक के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:03 PM

मधुपुर. गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114 ए पर जगदीशपुर रेलवे फाटक के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी आनंद सोरेन (20) के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक धमनी की तरफ से मधुपुर की तरफ जा रहा था. इस क्रम में जगदीशपुर रेलवे फाटक के पास संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क किनारे गिर गया. बाइक इतनी तेज थी कि बाइक का हेडलाइट अलग हो गया. वहीं, युवक घायल होकर बेहोश हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर बुढ़ैई थाना के एसआइ शकील अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों की सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा. वहीं, पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है. पुलिस मामले छानबीन कर रही है. —————— गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114 ए पर जगदीशपुर रेलवे फाटक के निकट हुआ हादसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version