यातायात नियमों का पालन करने को किया जागरूक

मधुस्थली टीचर्स ट्रेनिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 7:43 PM

मधुपुर. मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के एनएसएस इकाई के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर प्रखंड की गलियां में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया. इसमें संस्थान के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो रही है. बताया कि सड़क सुरक्षा की जानकारी के अभाव में प्रतिदिन कैसे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं?. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया गया. जागरुकता अभियान भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, नयी दिल्ली एवं सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के निर्देश पर कराया गया. मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. —————– मधुस्थली टीचर्स ट्रेनिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version