15 को मदरसा सिराजुल इस्लाम का जलसा

मधुपुर के चांदमारी स्थित मदरसा सिराजुल इस्लाम में इश्के रसुल कांफ्रेंस व जलसा- ए- दस्तारे हिफ्ज व केरत कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:18 PM

मधुपुर. शहर के चांदमारी स्थित मदरसा सिराजुल इस्लाम में इश्के रसुल कांफ्रेंस व जलसा- ए- दस्तारे हिफ्ज व केरत कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक में 15 फरवरी को उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बताया कि कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती मुबीन नोमानी मुबारकपुर, मौलाना मुफ्ती गुलाम जिलानी अजहरी खंडवा, मौलाना हमीज रजा मिसबाही मुजफ्फरपुरी, शायर हबीबुल्ला फैजी, कारी सागर जियाई कोलकाता, मौलाना अब्दुल रउफ रौनक गिरिडीह आदि उलेमा शिरकत करेंगे. मौके पर मदरसा के अध्यक्ष हाजी अल्ताफ हुसैन, सचिव सगीर अहमद, मौलाना अजमल नूरी, मुफ्ती परवेज अहमद, राजा, इमरान, अशरफी, लुकमान, जॉनी, संजू, शब्बीर, अब्दुल मन्नान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version