कांवरियों की नहीं टूटे कतार, दंडाधिकारी व पुलिस अफसर रहेंगे सजग : डीडीसी

श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है. विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला के लिए पूरी तरह सजग रहे, जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:04 PM

संवाददाता, देवघर :

तीसरी सोमवारी को लेकर शनिवार को डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार बीएड कॉलेज में डीडीसी नवीन कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गयी. डीडीसी ने कहा कि सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है. ऐसे में श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है. विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला के लिए पूरी तरह सजग रहे, जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें, ताकि कतार लगातार आगे बढ़ती रहे. सभी को पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना है, ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले श्रद्धालु झारखंड की एक अच्छी छवि लेकर यहां से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें. मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ती रहे, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है. श्रद्धालुओं की कतार से कांवरिया इधर-उधर दौड़े भागे नहीं, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें. कतार को टूटने नहीं दें. एसडीओ सागरी बराल ने तीसरी सोमवारी को लेकर मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने की बात कही. एसडपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखेंगे. शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो व भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. सभी ओपी व यातायात ओपी के प्रभारी का दायित्व होगा कि निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इस मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा व अन्य थे.हाइलाइट्सतीसरी सोमवारी को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया गया ब्रीफ

– श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना प्राथमिकता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version