Maha Shivratri 2023: माता पार्वती व बाबा मंदिर के पंचशूल का मिलन, स्पर्श को उमड़े श्रद्धालु, विशेष पूजा आज

इस दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में पंचशूल को स्पर्श करने की होड़ मची थी. पूरा मंदिर परिसर भोलेनाथ के जयकारे से गूंज उठा. दोनों पंचशूल को थामे मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 11:59 AM
an image

Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार को माता पार्वती व बाबा मंदिर के शिखर पर स्थापित पंचशूल उतारे गये. दोपहर ढाई बजे से पंचशूल खोलने की परंपरा शुरू की गयी. सबसे पहले बाबा और पार्वती मंदिर के बीच का गठबंधन खोला गया. राजू भंडारी की अगुवाई में सबसे पहले मां पार्वती मंदिर के शिखर पर लगे चांदी के कलश से पंचशूल, फिर बाबा मंदिर के शिखर पर स्थापित सोने के कलश से पंचशूल को खोला गया. दोनों ही पंचशूल का मिलन कराया गया.

Maha shivratri 2023: माता पार्वती व बाबा मंदिर के पंचशूल का मिलन, स्पर्श को उमड़े श्रद्धालु, विशेष पूजा आज 4
भोलेनाथ के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर

इस दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में पंचशूल को स्पर्श करने की होड़ मची थी. पूरा मंदिर परिसर भोलेनाथ के जयकारे से गूंज उठा. दोनों पंचशूल को थामे मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. पंचशूल को मंदिर प्रशासनिक भवन स्थित सरदार पंडा के आवास पर ले जाया गया. मंदिर दीवान सह अधीक्षक सोना सिन्हा ने दोनों पंचशूल को महंत के माथे में स्पर्श कराया. पंचशूल चढ़ने तक गठबंधन चढ़ाने की परंपरा बंद रहेगी.

Maha shivratri 2023: माता पार्वती व बाबा मंदिर के पंचशूल का मिलन, स्पर्श को उमड़े श्रद्धालु, विशेष पूजा आज 5
सफाई के बाद शुक्रवार को पंचशूलों की होगी विशेष पूजा

सभी मंदिरों के शिखर से नीचे उतारे गये पंचशूलों की सफाई के उपरांत शुक्रवार को विशेष पूजा की जायेगी. राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर उपचारक भक्तिनाथ फलहारी, आचार्य गुलाब पंडित और पुजारी के तौर पर मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा तांत्रिक विधि से करीब दो घंटे तक पूजा करेंगे. पूजा करीब नौ बजे से ग्यारह बजे तक आरती के साथ संपन्न होगी.

Also Read: देवघर में नहीं तो क्या मक्का और वेटिकन में निकलेगी शिव बारात? हेमंत सोरेन पर निशिकांत दुबे का बड़ा हमला
Maha shivratri 2023: माता पार्वती व बाबा मंदिर के पंचशूल का मिलन, स्पर्श को उमड़े श्रद्धालु, विशेष पूजा आज 6
गणेश मंदिर के शिखर से लगना शुरू होगा पंचशूल

परंपरा के अनुसार गणेश मंदिर के शिखर पर पंचशूल लगाना शुरू हो जायेगा. माता पार्वती और बाबा मंदिर के शिखर पर पंचशूल स्थापित करने के बाद सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा माता पार्वती व बाबा मंदिर के बीच पहला गठबंधन चढ़ाकर गठबंधन चढ़ाने की परंपरा शुरू करेंगे. इस अवसर पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी , सहायक प्रभारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Exit mobile version