Maha shivratri 2023: देवघर में 2 साल बाद निकलेगी शिव बारात, संजय दत्त, मनोज तिवारी सहित कई अभिनेता होंगे शामिल
Maha shivratri 2023: शिव भक्तों में महाशिवरात्री का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार महाशिवरात्री 18 फरवरी को मनाई जायेगी. देवघर में इस बार बड़े ही धूम-धाम से शिवरात्री मनाई जायेगी. बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिव बारात निकाली जायेगी.
देवघर, अमरनाथ पोद्दार : करीब 2 वर्ष बाद 18 फरवरी को महाशिवरात्रि (Maha shivratri 2023) में बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिव बारात निकलेगी. करीब 26 वर्ष पुरानी इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे आगे आये हैं. सांसद डॉ. दुबे ने बताया कि 2 वर्ष कोविड की वजह सेे महाशिवरात्रि में शिव देवघर में शिव बारात नहीं निकल पायी थी. इस शिव बारात में लाखों लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. देशभर के लाखों शिव भक्त शिव बारात देखने देवघर पहुंचते हैं. 2 वर्ष बाद फिर से इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इसकी तैयारी की जा रही है.
इस बार शिव बारात होगा आकर्षक
18 फरवरी को फिर से देवघर में शिव बारात निकलेगी. इस बार बारात आकर्षक होगा. बारात में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री भाग्यश्री, भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव भी शामिल होंगे. महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी को पूरी तरह सजाया जाएगा. तैयारियां जनवरी के बाद से शुरू कर दी जाएगी. सांसद ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि से पहले को लेकर 17 फरवरी से देवघर और रांची के बीच हवाई सेवा की भी शुरुआत होने जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए यह एक और सुविधा हो जाएगी.
बता दें कि हर साल महाशिवरात्रि पर बाबा धाम में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है. इस बार प्रशासन का आकलन है कि महाशिवरात्रि पर भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. इसी को देखते हुये सारे इंतजाम किये जायेंगे. हालांकि कोरोना के कारण लगातार दो सालों से देवघर के बाबा धाम में शिव बारात नहीं निकाली गई थी. इस बार का बारात काफी भव्य और आकर्षक होगा.
Also Read: Jharkhand News: देवघर के बाबा मंदिर को अमेरिकन डॉलर सहित अन्य विदेशी धन का चढ़ावा,20 जनवरी को खुले 18 दानपात्र
कब है महाशिवरात्री
शिव भक्तों में महाशिवरात्री का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा. फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि 17 फरवरी की रात 8:02 बजे से शुरू होगी और 18 फरवरी की शाम 4:18 बजे समाप्त होगी. महाशिवरात्रि व्रत रखने वाले व्रतियों के लिए पारण का शुभ समय 19 फरवरी की सुबह 06:57 बजे से दोपहर 3:33 बजे तक रहेगा.