महाशिवरात्रि शनिवार (18 फरवरी 2023) को है. इस दिन बाबा मंदिर में परंपरा के अनुसार बाबा भोलेनाथ की शृंगार पूजा नहीं की जायेगी. बाबा मंदिर में रात 9 बजे तक जलार्पण होने के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जायेगा तथा साढ़े नौ बजे से बाबा भोलेनाथ की चार पहर की विशेष पूजा शुरू होगी. वहीं, हर दिन की तरह सेंट्रल जेल से कैदियों द्वारा बनाये गये मोर मुकुट को बाबा मंदिर नहीं भेजा जायेगा. महाशिवरात्रि के दिन इस मोर मुकुट को बासुकिनाथ भेजा जायेगा. दूसरी ओर रोहिणी में बने मोर को बाबा पर अर्पित किया जायेगा.
परंपरा के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन से पारंपरिक बारात निकाली जायेगी. यह बारात रात करीब सवा नौ बजे निकलेगी, जिसमें ढ़ोल-नगाड़े के साथ मंदिर कर्मी शरू राउत मशाल जलाकर बारात की अगवानी करेंगे. वहीं, बारात के साथ सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा आचार्य गुलाब पंडित, उपचारक भक्तिनाथ फलहारी सहित चार पहर पूजा में लगने वाली सभी पूजन सामग्री लेकर भंडारी व सिकदार निकास द्वार पहुंचेंगे. यहां से सभी लोग गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे तथा बाबा भोलेनाथ की चार पहर पूजा शुरू होगी.
परंपरा के अनुसार बाबा की चार पहर में चार बार पूजा की जायेगी. हर पहर में बाबा को दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, गुलाब जल, इत्र आदि अर्पित करने के बाद बाबा पर चावल, डाभ, धतूरा आदि अर्पित कर धोती व चादर चढ़ाया जायेगा. उसके बाद बाबा को वर की तरह माला आदि पहनाकर दूल्हे की तरह सजाने के बाद विग्रह पर साड़ी व शृंगार की सामग्री अर्पित की जायेगी. इसके बाद विग्रह पर सरदार पंडा बेलपत्र से सिंदूर अर्पित कर हर प्रहर की पूजा को संपन्न करेंगे. मालूम हो कि साल में एक बार महाशिवरात्रि पर ही बाबा के विग्रह पर सिंदूर अर्पित करने की परंपरा है. मान्यता के अनुसार, बाबा के साथ माता पार्वती इसी जगह पर विराजमान हैं.
Also Read: महाशिवरात्रि पर देवघर बाबा मंदिर में किसी को वीआइपी सुविधा नहीं, डीसी-एसडीओ के अलग-अलग आदेश से असमंजस
महाशिवरात्रि पर जलार्पण करने आये भक्तों को सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. जल्द पूजा करने वाले भक्तों के लिए शीघ्रदर्शनम पास की व्यवस्था की गयी है. यह प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये की दर से उपलब्ध होगा. इस रास्ते में भगदड़ नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है. कूपन भीड़ को देखते हुए स्लॉट में जारी करने की व्यवस्था की गयी है.
Also Read: महाशिवरात्रि पर देवघर में शिव बारात निकलेगी या नहीं, झारखंड हाईकोर्ट थोड़ी देर में सुनायेगा फैसला
कतार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इंट्री गेट पर डीएसओ अमित कुमार को दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. कूपन वाले भक्तों के लिए तीन होल्डिंग प्वांइट बनाये गये है. पहला प्रशासनिक भवन, दूसरा सुविधा केंद्र व तीसरा नाथबाड़ी में बेरिकेडिंग की गयी है. हर जगह सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त की गयी है.