Loading election data...

महाशिवरात्रि पर सज-धजकर तैयार बाबानगरी, देवघर में चारों ओर गूंज रहा नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च 2024) को बाबा बैद्यनाथ दूल्हा बनेंगे और माता पार्वती संग विवाह रचायेंगे. इसक लिए बाबानगरी सज-धजकर तैयार है. बाबानगरी में नम: शिवाय गूंज रहा है.

By Mithilesh Jha | March 9, 2024 6:23 AM
an image

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च 2024) को बाबा बैद्यनाथ दूल्हा बनेंगे और माता पार्वती संग विवाह रचायेंगे. इसके लिए बाबानगरी देवघर सज-धजकर तैयार है. बाबानगरी में चारों ओर नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय की गूंज है.

मनोकामना लिंग के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालु.
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-08-at-10.50.29-AM.mp4

अयोध्या की तर्ज पर लाइट से राम मंदिर बनाया गया है. चारों ओर नम: शिवाय की गूंज है. बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

बाबा मंदिर की ओर बढ़ते श्रद्धालु.

शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से भव्य शिव बारात निकलेगी. इसका मुख्य आकर्षण तंबकासुर होगा, जो नशामुक्ति का संदेश देगा. रात में बैद्यनाथधाम मंदिर में बाबा की विशेष चतुष्प्रहर पूजा का आयोजन किया जायेगा.

भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए मंदिर की ओर जाते भक्त.

बाबा भोलेनाथ इस विशेष पूजा में दूल्हा बनेंगे तथा विग्रह पर सिंदूर अर्पित किया जायेगा. इसे पहले गुरुवार को भीतरखंड कार्यालय स्थित राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर बाबा मंदिर, मां पार्वती मंदिर सहित अन्य मंदिरों से खोले गये पंचशूलों की पूजा की गई.

देवघर में बाबा मंदिर की ओर बढ़ते श्रद्धालु.

पूजा के दौरान खास प्रकार के जल व पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद भारी मात्रा में फूल, माला व भोग अर्पित किये गये. उपचारक ने एक-एक कर सभी पंचशूलों में कागज में लिखित मंत्र को कपड़े के साथ बंधवाया.

महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब.

शुक्रवार को हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है. देश के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु मनोकामना लिंग के दर्शन के लिए बाबाधाम पहुंचे हैं.

आज दूल्हा बनेंगे बाबा भोलेनाथ.

महाशिवरात्रि के मौके पर गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से शिव बारात निकलेगी. बारात में भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, पवन सिंह और अम्रपाली दुबे भी शामिल होंगे.

Exit mobile version