Mahashivratri 2021 : देवनगरी बाबाधाम में शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
Mahashivratri 2021, Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : गुरुवार की अहले सुबह 3 बजे बाबा मंदिर का पट खोला गया. पट खुलने के साथ ही 3:05 बजे से 3:20 बजे तक बाबा भोलेनाथ को कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद पुजारी नीमू झा ने सरदारी पूजा शुरू की, जो 3:45 बजे तक चली. इसके बाद 15 मिनट तक गर्भगृह में मौजूद पुरोहितों ने बाबा की स्पर्श पूजा कर मंगलकामना की. इसके बाद सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. इस दौरान भक्तों की कतार करीब तीन किमी दूर बीएड कॉलेज के अंतिम छोर तक पहुंच गयी थी.
Mahashivratri 2021, Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : महाशिवरात्रि पर गुरुवार (11 मार्च, 2021) को देवनगरी देवघर में कोरोना की सभी बंदिशों को तोड़कर एक आंकड़े के मुताबिक सवा लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. कोरोना काल के बाद पहली बार श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची. महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा था.
गुरुवार की अहले सुबह 3 बजे बाबा मंदिर का पट खोला गया. पट खुलने के साथ ही 3:05 बजे से 3:20 बजे तक बाबा भोलेनाथ को कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद पुजारी नीमू झा ने सरदारी पूजा शुरू की, जो 3:45 बजे तक चली. इसके बाद 15 मिनट तक गर्भगृह में मौजूद पुरोहितों ने बाबा की स्पर्श पूजा कर मंगलकामना की. इसके बाद सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. इस दौरान भक्तों की कतार करीब तीन किमी दूर बीएड कॉलेज के अंतिम छोर तक पहुंच गयी थी.
महाशिवरात्रि के दिन पूरा बाबाधाम जय शिव के जयघोष से गूंजमान हो गया. वही, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी देखी गयी. वहीं, काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दूसरी ओर, शहर के चप्पे- चप्पे में बाहर से आनेवाली गाड़ियां देखी गयी.
जिला प्रशासन की ओर से सुलभ जलार्पण के लिए पंडाल में कतार लगाने की व्यवस्था की गयी थी. इधर, श्रीराम झा चौक पर बैरिकेडिंग में काफी भीड़ व जाम का नजारा दिन भर बना रहा. वहीं, क्यू कॉम्प्लेक्स में कतार में लगे भक्तों को काफी राहत मिली. यहां हॉल में पेयजल, यूरिनल, शौचालय, पंखा आदि की व्यवस्था की गयी थी. इसके बाद ओवरब्रिज से लेकर संस्कार मंडप तक भक्तों की कतार में जाम की स्थिति रही. इधर, सुबह 8 बजे से प्रति व्यक्ति 5000 रुपये की दर से शीघ्रदर्शनम कूपन जारी करने की व्यवस्था को शुरू की गयी. काउंटर खुलते ही 10 मिनट के अंदर 1000 कूपन बिक गये.
Posted By : Samir Ranjan.