Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि में अब 11 दिन शेष बचे हैं. शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से शहर में जोर-शोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है. वहीं झांकी बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. पात्रों को तैयार करने के लिए शिक्षा सभा चौक पर स्थित कार्यालय में सज्जा विभाग के अध्यक्ष मारकंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरु दा के नेतृत्व में हर दिन 12 से 14 घंटे तक काम किया जा रहा है. इस कार्य में लक्ष्मण राउत, सुनील अग्रवाल सहित टीम के सभी लोग लगे हुए हैं. इस बार की शिव बारात में मुख्य आकर्षण के तौर पर शामिल होने वाले मानव दैत्य एवं जी-20 की झांकी का ढ़ांचा करीब-करीब तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा देवताओं व भूत-बैताल का चयन भी हर दिन जारी है.
शिव बारात में किन्नर रोज सिंह भी पात्र के तौर पर शामिल होगी. इस संबंध में कलाकार लक्ष्मण राउत ने बताया कि रोज सिंह अर्धनारीश्वर के रूप में दिखेगी. यानी आधा शरीर पुरुष यानी महादेव का और आधा माता पार्वती के रूप में होगा. इसके लिए खास ड्रेस तैयार किया जा रहा है.
शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक सोमवार को समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें बारात की रूट लाइन, सजावट व शहर की लाइटिंग पर चर्चा की गयी. सचिव अभय आनंद झा ने बताया कि शहर में छह तोरण द्वारा महापुरुषों के नाम पर होगा. गुल्लीपथार में ठाकुर अनुकुलचंद द्वार, कुंडा मोड़ पर बालानंद द्वार, लीला मंदिर के पास स्वामी दयानंद द्वार, खिजुरिया में बमबम बाबा ब्रह्मचारी द्वार व भुरभुरा मोड़ पर पंडा धर्मरक्षिणी द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. बताया गया कि 13 फरवरी से पूरे शहर में हर तरफ शिव धुन सुनायी देगी. 15 फरवरी तक पूरा शहर व बारात रूट लाइन चंदन नगर से आये आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाने लगेगा.
बैठक में सभी लोगों से पूर्व की तरह इस साल भी बारात को भव्यता प्रदान करने के लिए लाइट आदि लगवाने के लिए सहयोग की अपील की गयी है. बैठक में बमबम झा, पप्पू पंडित, लाल बाबू नरौने, बबलू नरौने, राजू खवाड़े, अशोक फलहारी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.