Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि को लेकर देवघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी संख्या में जवान तैनात
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि को लेकर देवघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी.
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी सुदर्शन मंडल व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने डाबरग्राम पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. डीआईजी ने कहा कि दो वर्ष के बाद शिव बरात निकाल रही है. देशभर से लोग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा- ‘अर्चना करने व शिव बरात में भी शामिल होंगे. इस वजह से शहर में भारी भीड़ होगी. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि भक्तों के साथ बेहतर व्यवहार परें, ताकि भक्त देवघर से बेहतर संदेश लेकर जायें, पत्रकारों से बात करते हुए डीआइजी ने कहा कि शिवरात्रि पर तुओं को सुगम जलार्पण व पूजा- अर्चना कराना एक बड़ी जिम्मेवारी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी.
इसके लिए जैप व आईआरबी के विभिन्न इकाइयों सहित राज्य के दूसरे अन्य जिलों के जिला बल, रेप, आरएएफ, बीडीडीएस, एटीएस, क्यूआरटी श्वान दस्ता महिला लाठी बल के साथ लगभग 2800 सुरक्षाकमी प्रतिनियुक्ति हैं. इनके अलावा जिले के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं, एसपी ने कहा कि महाशिवरात्रि देवधर के लिए एक बड़ा आयोजन है. श्रद्धालुओं को जलार्पण व दर्शन कराने पुलिस के लिए काफी चुनौती है. इसके लिए पर्याप्त ऑफिसर व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. रैफ की एक कंपनी भी मंगवायी गई है.
बाहरी वाहनों के लिए रुटलाइन व ठहराव स्थल
-
जमुई की ओर से आने वाले वाहन जसीडीह टावाघाट मोड़ से बायें, कुमैठा स्टेडियम से बायें, देवपुरा मोड़ से दायें होकर निकलेंगे.
-
सुल्तानगंज रोड गिधनी मोड़ होते हुए रोगा मोड़ से बायें,सर्कुलर रोड भुरभुरा मोड़ होते हुए बैजनाथपुर मोड़ से आगे जायेंगे. जिसका पड़ाव बाघमारा बस स्टैंड में रहेगा.
-
दुमका, बासुकीनाथ की ओर से आने वाले वाहन हिडोलावरण मोड़ से बायें, तपोवन रोड, उजाला चौक से सीधे पुराना कुंडा थआना मोड़ से बायें, कोरियासा बाइपास से आगे जायेंगे.
-
भागलपुर हंसडीहा की ओर से आने वाले वाहन चौपा मोड़ से बायें दुमका रोड, हिडोलावरण से दाहिने तपोवन जायेंगे.
-
सारठ व सारवां की ओर से आने वाले वाहन पुराना कुंडा थाना मोड़ से बाये, कोरियासा बाइपास रोड से जायेंगे.
-
गिरीडीह, देवीपुर की ओर से आने वाले वाहन कोरियासा मोड़ से दाहिने पुराना कुंडा थाना मोड़ से दाहिने, हिंडोलावरण बाइपास से आगे जायेंगे. इन सभी वाहनों का पड़ाव स्थल हथगढ़ मैदान व चरकीपहाड़ी रिमांड होम के सामने होगा.