देवघर में महाशिवरात्रि की तैयारी, जलार्पण के लिए एक दिन पहले भी मिलेगा शीघ्र दर्शनम कूपन, जानें कीमत

महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों और तीर्थ-पुरोहित समाज के लोगों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 2:18 PM

महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों और तीर्थ-पुरोहित समाज के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में तय किया गया कि इस बार शिवरात्रि पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु एक दिन पहले भी शीघ्र दर्शनम कूपन प्राप्त कर सकते हैं. शिवरात्रि के दिन भी सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक दो-दो घंटे के स्लॉट पर शीघ्र दर्शनम कूपन मिलेगा.

कूपन 500 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा डीसी ने रूटलाइन व मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सूचना केंद्र स्थापित करने व चलंत सूचना केंद्र को एक्टिव रखने का निर्देश दिया. नगर निगम के अधिकारियों को शिवगंगा, मानसरोवर के चारों ओर फुट ओवर ब्रिज, नेहरू पार्क और रूटलाइन की सफाई व बैरिकेडिंग कराने को कहा. साथ ही बीएड काॅलेज में रूटलाइन के खुले भाग को बेरिकेडिंग से सुरक्षित किया जायेगा. शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. बैठक में पुरोहित समाज, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों ने भी सुझाव दिये.

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर आयोजित प्रशासनिक बैठक के बाद शिवरात्रि बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े ने बताया कि इस बार भी बाबानगरी में शिव बारात का आयोजन नहीं होगा. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा : इस बार भी शिव बारात नहीं निकलेगी. प्रशासन बारात का स्वरूप छोटा करने के लिए समिति से कह रहा है, जो कि संभव नहीं है. बाबा की नगरी में हर साल विराट बारात का आयोजन होता रहा है. इसमें लाखों लोग शामिल होकर भगवान शिव की भक्ति करते हैं.

Next Article

Exit mobile version