कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में बापू की प्रतिमा का जीएम ने किया अनावरण
चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का स्थापित की गयी. गांधी जयंती पर प्रतिमा का अनावरण जीएम ने किया. वहीं इस मौके पर सफाईकर्मियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया.
प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी की नवनिर्मित प्रतिमा स्थापित की गयी और उसका अनावरण एसपी माइंस के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने किया. उद्घाटन व अनावरण के मौके पर जीएम के अलावा खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, स्टाफ ऑफिसर माइनिंग दीपक कुमार झा, मृत्युंजय चौधरी खान प्रबंधक, विनय कुमार शर्मा, सहायक प्रबंधक कार्मिक, शिवम गौरव क्षेत्रीय अभियंता (असैनिक), अनवर हुसैन, राजीव कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि पशुपति कोल, मनोज कुमार तिवारी, मानिक प्रसाद यादव, पूरन दत्ता, बलदेव प्रसाद महतो, गुरुदेव भंडारी समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं महाप्रबंधक ने चिह्नित सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र टी-शर्ट और उपहार भी प्रदान किया. इस मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा अहिंसा के पुजारी थे. उनके विचारों को आत्मसात देश के सभी लोगों को करना चाहिए. आज भी हमारे देश व समाज के लोगों गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई कर्मियों को उपहार भेंट किये गये. वहीं कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है