Deoghar news : चितरा डीएवी में मनायी गयी महात्मा एनडी ग्रोवर का स्मृति दिवस

डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा नारायण दास ग्रोवर का 17वां स्मृति दिवस मनाया गया, प्राचार्य उपस्थित शिक्षकों व सभी वर्ग के कक्षा नायकों ने श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:33 PM

चितरा . चितरा डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की 17वां स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य सहित उपस्थित शिक्षकों व सभी वर्ग के कक्षा-नायकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मालूम हो की छह फरवरी, 2008 को महात्मा ग्रोवर का देहावसान हो गया था. इस मौके पर प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि ग्रोवर साहब न केवल एक महान शिक्षाविद थे बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने अमूल्य योगदान दिया. उनके अथक प्रयासों से ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 200 से ज़्यादा डीएवी विद्यालयों की स्थापना हुई. वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. ओडिशा के भयंकर चक्रवाती तूफान के समय जिस तरह से उनके नेतृत्व में पीड़ितों को मदद पहुंचायी गयी. उसी प्रकार खूंटी में दयानंद नेत्रालय में जिस तरह से मरीजों को निःशुल्क सेवा प्रदान की जाती है, ये तमाम कार्यकलाप ग्रोवर साहब के सामाजिक मूल्यों को दर्शाती है. वहीं छात्रों की ओर से प्रेम रंजन ने “महात्मा ग्रोवर के डीएवी संस्था में योगदान ” विषय पर अपना विचार रखा. शिक्षकों में सुवेन्दु शेखर आचार्या, राजेश कुमार तिवारी, महामाया पांडे व लक्ष्मी कुमारी ने महात्मा ग्रोवर के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. मंच संचालन शिक्षक रजनीश कुमार सिंह ने किया. उक्त जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version